दिल्ली विश्वविद्यालय के सुप्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय में गैर शिक्षण वर्ग के पदों पर परमानेंट नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

permanent job on the posts of non teaching class in Sri Venkateswara Mahavidyalaya of Delhi University

श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय, में विभिन्न गैर शिक्षण वर्ग के पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं! उम्मीदवार महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (www.svc.ac.in) पर अधिसूचना देख सकते हैं! इस भर्ती अभियान के तहत गैर शिक्षण वर्ग के 50 रिक्त पदों को भरा जाएगा! इस भर्ती के माध्यम से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट जैसे कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी!
आवेदन शुल्क (नॉन रिफंडेबल)
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार – 1000 रुपये
एससी / एसटी उम्मीदवार – 500 रुपये
पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवार – नि:शुल्क

पदों का विवरण :-

1. अधिकारी (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर) – 01
2. पुस्तकालय अध्यक्ष (लाइब्रेरियन) -01
3. वरिष्ठ निजी सहायक (सीनियर पर्सनल असिस्टेंट) – 01
4. वरिष्ठ सहायक (सीनियर असिस्टेंट) – 01
5. सहायक (असिस्टेंट) – 01
6. कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) – 02
7. पुस्तकालय परिचारक (लाइब्रेरी अटेंडेंट ) – 07
8. प्रयोगशाला सहायक (लेबोरेटरी असिस्टेंट ) – 03
वनस्पति विज्ञान (बॉटनी) – 01
जीव विज्ञान (जूलॉजी) – 01
रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) – 01
9. प्रयोगशाला परिचारक (लेबोरेटरी अटेंडेंट) – 33
जीव रसायन (बायोकेमिस्ट्री) – 02
जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी) – 01
वनस्पति विज्ञान (बॉटनी) – 06
रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) – 11
कंप्यूटर (आईसीटी) – 01
इलेक्ट्रानिक्स – 02
भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) – 03
स्टैटिस्टिक्स – 01
जीव विज्ञान (जूलॉजी) – 06
इक्छुक अभ्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट www.svc.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं! इस आवेदन पत्र को भरने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2022 है!

 

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *