मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सरकारी स्वामित्व वाली गेल के संयंत्र से बुधवार तड़के मीथेन गैस लीक हो गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी भोपाल के निकट मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में स्थित संयंत्र से गैस रिसाव को बाद में बंद कर दिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रोजेक्ट मैनेजर का बयान
स्थिति नियंत्रण में गेल के प्रोजेक्ट मैनेजर डी डोंगरे ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है। उन्होंने कहा- रिसाव को नियंत्रित कर लिया गया है। किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है। स्कूलों की छुट्टी या आसपास के क्षेत्र को खाली कराने जैसी कोई आवश्यकता नहीं है।
किसी की हताहत होने की खबर नहीं
अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी भोपाल के निकट मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में स्थित संयंत्र से गैस रिसाव को बाद में बंद कर दिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर संयंत्र की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया और गैस संयंत्र के आसपास की सभी औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन तुरंत बंद कर दिया गया।
देर रात मे हुआ लेवल 3 का रिसाव
इस मामले की जानकारी देते हुए मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि देर रात गेल के प्लांट में लेवल 3 का गैस रिसाव होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद गेल प्लांट के आसपास के इलाके में सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है।
अधिकारी का कहना
अधिकारी ने बताया कि मीथेन गैस का रिसाव हुआ था, जो हवा में उड़ गई और इसमें किसी की जान नहीं गई है। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा इंतजामों की जांच की जा रही है तथा फिलहाल संयंत्र से उत्पादन बंद है। सुरक्षा कारणों से रात से ही सरकारी अधिकारियों की टीमें वहां तैनात हैं। वे गेल संयंत्र में व्यापक सुरक्षा इंतजाम कर रहे हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1