जैसा कि आप सभी जानते हैं देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों – शोरों से शुरू हो चुकी है.
परेड से लेकर राजधानी की सुरक्षा सहित सभी प्रकार के इंतजाम किए जा रहें हैं. जैसा कि इस वर्ष देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इसी के साथ इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में आयोजित किया जाने वाला है. बताया जा रहा है कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में कुल 23 झांकियां जिनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 17 एवं विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से 6 झांकियां प्रस्तुत किए जाएंगे.
आपको बता दें कि इस खास अवसर पर डीएमआरसी के टीम की ओर से उन लोगों को तोहफा दिया जा रहा है जो इस वर्ष के गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनने कर्तव्य पथ पर जाने वाले हैं. मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह एक खुशखबरी हो सकती है. वहीं नोएडा मेट्रो (NMRC) का कहना है कि उन्होंने यात्रियों को फ्री कार्ड प्रदान करने का निर्णय भी लिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई का कहना है कि जो लोग गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए जाएंगे और जिन व्यक्तियों के पास इस कार्यक्रम का टिकट होगा, केवल उन्हीं लोगों को यह सेवा प्रदान किया जाएगा. साथ यह भी बताया गया है कि यह सेवा केवल दो स्टेशन के लिए ही प्रदान किया गया है. जो कि कर्तव्य पथ के निकट पड़ने वाले दो स्टेशन – उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से यदि आप एग्जिट करते हैं तो आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट, आमंत्रण कार्ड या फिर एडमिट कार्ड में से किसी एक का होना अति अनिवार्य है. अन्यथा आप इस सेवा का लाभ नहीं उठा सकते.
गौरतलब है कि इस वर्ष सरकार द्वारा टिकट बुकिंग के लिए एक ई-पोर्टल लॉन्च किया गया है. जहां ई-पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे बड़े ही आसानी से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए अपना टिकट बुक कर सकते हैं. आपको बता दें कि आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा. और इस वेबसाइट पर आप अपना बुकिंग आसानी से कर सकते हैं.
Ms. Pooja, |