Corona Cases In Delhi: कोरोना से चार की मौत, 699 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 2400 के पार

Four died due to corona 699 new cases surfaced active cases crossed 2400

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। रविवार के दिन का आंकड़ा देखा जाए तो कोरोना के कारण चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं, 699 लोग संक्रमित हो गए, जबकि 467 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2460 हो गए हैं। इनमें से 1634 मरीज होम आइसोलेशन और 126 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अस्पतालों के आईसीयू में 53, वेंटिलेटर पर आठ और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 33 मरीज भर्ती हैं।

लगातार कोरोना के मामले बढ़ने के साथ वैक्सीनेशन की मांग भी बढ़ रही है, लेकिन दिल्ली के 11 जिलों में एक भी केंद्र पर मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। केवल तीन जिलों में चार साइट पर शुल्क देकर 13 अप्रैल तक वैक्सीन की सुविधा मिल रही है। इनमें से भी कुछ केंद्र पर मौके पर जाकर वैक्सीन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कोविन एप के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना की तीसरी डोज केवल 21.58 फीसदी ही लोगों को लगी है, जबकि करीब 78 फीसदी लोग अभी भी वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ने के बाद कोविन एप पर वैक्सीन की तलाश की जा रही है, लेकिन मुफ्त वैक्सीन का एक भी स्लॉट उपलब्ध नहीं है।

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *