पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव क्रिकेट के बाद राजनीति में अपनी पारी शुरू करने वाले हैं। मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में केदार जाधव भाजपा में सामिल हो गए। मुंबई में महाराष्ट्र के मंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी का पट्टा पहनाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।
केदार जाधव ने की बीजेपी की सदस्यता
महाराष्ट्र बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में केदार जाधव ने बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद केदार जाधव ने कहा, “2014 से जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है, उन्हें जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है और जिस तरह की उपलब्धियां पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हासिल की हैं, मैं इसे बहुत प्रेरणादायक मानता हूं और मेरा लक्ष्य उनके पदचिन्हों पर चलना है और बीजेपी के लिए जो भी छोटा-मोटा योगदान दे सकूं, वह दूं। मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा।”
केदार जाधव ने पिछले साल की थी घोषणा
केदार जाधव ने पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 39 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच आठ फरवरी, 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। चार मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने सिर्फ 35 रन बनाए थे। इस सीरीज में उन्हें सिर्फ दो मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था।
अनूठी गेंदबाजी शैली के लिए मशहूर थे केदार
आईपीएल में केदार जाधव ने चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेलते हुए 93 मैचों में कुल 1196 रन बनाए। उनकी खास पहचान उनकी अनूठी गेंदबाजी शैली और मध्यक्रम में एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में बनी। हालांकि, चोटों और फॉर्म में गिरावट के चलते 2020 के बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने 3 जून 2024 को, 39 वर्ष की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि अब महाराष्ट्र की राजनीति में केदार जाधव की इस नई पारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1