किन वजहों से बीजेपी से एक बार फिर गठबंधन कर सकते हैं नीतीश कुमार?

nitish kumar

पटना: बिहार में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के फिर से पाला बदलने की अटकलों के बीच बीजेपी और महागठबंधन (RJD, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ JDU का गठबंधन) में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD से बढ़ी अनबन के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन तोड़कर सीएम पद से इस्तीफा दें सकते हैं।

पाला बदलने के पीछे का कारण?

नीतीश कुमार के पाला बदलने की संभावनाओं के बीच जेडीयू के एक सूत्र ने कहा कि इंडिया गठबंधन में संयोजक का पद ना मिलने से नीतीश कुमार नाराज चल रहे थे, जेडीयू इसे अपमानजनक मान रही थी। सीट बंटवारे में भी देरी हो रही थी। लोकसभा चुनाव से पहले देश के राजनीतिक माहौल को भांपते हुए नीतीश ने अपनी रणनीति बदलने का फैसला किया।

इंडिया एलाइंस को लगा बड़ा झटका

नीतीश कुमार ने ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद से विपक्षी दलों को एकजुट किया था, इस कार्य को साकार करने के लिए उन्होंने अपनी पूरी जी-जान लगा डाली थी।ऐसे में विपक्षी दलों के INDIA अलायंस को खड़ा करने का क्रेडिट भी उन्हें( नीतीश कुमार)को ही दिया जाता है। अब नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने की अटकलों से INDIA अलायंस का झटका जरूर लगा है। लेकिन विपक्षी गठबंधन ने अभी उम्मीदें नहीं खोई हैं, कम से कम सार्वजनिक तौर पर तो एलाइंस की तरफ से ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आगामी चुनाव के कारण नहीं होगी विधानसभा भंग-

सूत्रों के अनुसार कयास लगाया जा रहा है कि इस समय विधानसभा भंग नहीं की जाएगी। चुनाव भी जल्द नहीं कराए जाएंगे। बिहार में वैसे भी अगले साल यानि साल 2025 में चुनाव होना है, लिहाजा समझा जा सकता है कि BJP या JDU जल्दबाजी में नहीं है। फिलहाल फोकस लोकसभा चुनाव पर रहेगा, इस बीच BJP-JDU दोनों ही दलों ने इस विषय पर चर्चा-परिचर्चा करने के लिए अपने-अपने सांसदों और विधायकों को पटना बैठक में बुलाया है।

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *