Delhi : घने कोहरे ने यातायात के रफ्तार को थाम लिया है। विमान से लेकर सड़क और रेलवे ट्रैक पर तेज गति से चलने वाली ट्रेन ठिठक-ठिठक के चल रही है। शनिवार देर रात से कोहरे का कहर शुरू हुआ जो रविवार सुबह तक परेशानी का सबब बना रहा। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से संचालित होने वाले 100 से अधिक विमान देरी का शिकार हुए वहीं उत्तर भारत ही नहीं दक्षिण भारत की तरफ आवाजाही करने वाली 200 से अधिक ट्रेनों की समय सारणी बिगड़ गई। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोहरे के वजह से लेट हुई 100 से अधिक उड़ानें
इस बीच, आईएमडी ने बताया कि शहर में अधिकतम तापमान औसत से 1.9 डिग्री अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के दौरान सापेक्ष आर्द्रता 74 से 100 प्रतिशत के बीच रही। दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं, क्योंकि घने कोहरे के कारण कुछ इलाकों में सुबह साढ़े नौ बजे तक दृश्यता शून्य हो गई। आईएमडी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई। विभाग के मुताबिक, सभी रनवे सीएटी-3 के तहत काम कर रहे हैं, जो कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों को उड़ान भरने की अनुमति देता है।
आउटर पर देखने को मिली ट्रेनों की कतार
लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेन सुबह के वक्त दिल्ली के स्टेशनों पर पहुंचती है। लेकिन रविवार सुबह 6 बजे तक कुल 51 ट्रेन घंटों देरी से पहुंची। स्टेशनों के आउटर पर ट्रेनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई थीं। ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने से ट्रेन ठहरी रहीं। क्योंकि स्टेशन पर भी ट्रेनों के संचालन में परेशानी हो रही थी। ऐसा इसलिए भी रहा क्योंकि जिस ट्रेन के लिए सम निर्धारित की गई थी, वहीं देरी से पहुंच रही थी। फिर वापसी दिशा में भी ट्रेन की रवानगी में देरी हुई। करीब 50 ट्रेन 2-4 घंटे देरी से चलीं।
कब तक रहेगा कोहरा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 8 जनवरी तक कोहरा छाया रहने की संभावना है, जबकि 6 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मोटी चादर छाई रही और तापमान न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. आज सुबह दिल्ली की एक्यूआई 318 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में है.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1