उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लग गई. हादसा देर रात हुआ जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी पहुंचे. मेडिकल कॉलेज में मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि रात साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच एनआईसीयू के एक हिस्से में आग लग गई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
कितनी मौत हुई?
बाहर वाले हिस्से में जो बच्चे थे उनमें से लगभग सभी को बचा लिया गया है, लेकिन अंदर वाले हिस्से के 10 बच्चों की मौत हो गई. झांसी नगर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में आग लगी. दम घुटने और झुलसने से 10 बच्चों की मौत हुई है, जिनके शव निकाले जा चुके हैं. 30 से ज्यादा बच्चों को बचाया जा चुका है.
कैसे लगी आग?
“एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे और अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई जिसको बुझाने की कोशिशें की गई. लेकिन कमरा हाइली ऑक्सीजिनेटेड रहता है तो आग तुरंत फैल गई. इसलिए हमने जितनी कोशिश की जा सकती थी बच्चों को बाहर निकाला. ज़्यादातर बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया है. फ़िलहाल 10 बच्चों की मौत हुई है.”
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1