श्रीनगर के हरवान इलाके में भारतीय सैनिकों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की ख़बर सामने आई है। जानकारी के अनुसार हरवान के ऊपरी जंगलनम बीती देर रात आतंकियों द्वारा गोलियां चलाई गई जिसकी आवाज़ से पूरा इलाका गूंज उठा। जिसकी जवाबदेही में भारतीय सैनिकों ने भी गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बलों द्वारा चलाई गई गोली से एक आतंकवादी के ढेर होने की ख़बर भी सामने आई है, जिसकी पहचान का पता लगाया जा रहा है। आगे सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ़ खोजबीन जारी है। मारे गए आतंकी के अन्य साथियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है घेराबंदी में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना है।
आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी
सुरक्षाबलों को हरवान के ऊपरी हिस्से में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा आशंकित इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी अभियान को जारी रखते हुए जब भारतीय जवान जंगल में आगे की ओर बढ़ रहे थे तभी जंगल में एक जगह छिपे आतंकियों ने उनपर गोली चलाई,जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू गई। ये मुठभेड़ रात करीब 11:30 बजे शुरू हुई थी।
इस इलाके का पहले भी इस्तेमाल कर चुके हैं आतंकी
जिस जगह ये मुठभेड़ हुई वो इलाका दाचीगाम नेशनल पार्क का ही एक हिस्सा है जो कि जब्रवान की पहाड़ियों के बीच स्थित है। इस जगह का इस्तेमाल अक्सर आतंकियों द्वारा बांडीपोर-कंगन-गांदरबल से दक्षिण कश्मीर जाने के लिए या फिर दक्षिण कश्मीर से गांदरबल के रास्ते बांडीपोर की तरफ जाने के लिए करते हैं। यह इलाका दाचीगाम को त्राल से जोड़ता है।
सूत्रो के अनुसार कुल कितने आतंकी अभी घेराबंदी में फंसे है इसकी सही संख्या का अबतक पता नहीं चल पाया है। लेकिन आतंकियों की तरफ से हो रही फायरिंग के आधार पर उनके दो से तीन तक होने का दावा किया जा रहा है। इस मामले में आगे की जानकारी पर नज़र बनी हुई है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1