NewDelhi. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अर्थशास्त्री पति परकला प्रभाकर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जो इस वक़्त काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ हैं वही उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफ़ी देखा जा रहा हैं, जारी वीडियो क्लिप में उन्होंने कहा है कि-“ चुनावी बॉण्ड के मुद्दे के कारण लड़ाई सिर्फ़ बीजेपी और अन्य दलों में नहीं बल्कि बीजेपी और भारत के जनता के बीच होगी।” आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा है कि लोग धीरे-धीरें समझ रहे है की यह केवल भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला हैं।
सीतारमण के पति ने मीडिया चैनल को दिये इंटरव्यू में कह डाली ये बात-
गौरतलब है कि वित्त मंत्री सीतारमण के पति ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दें रहे थे, इस दौरान उन्होंने चुनावी बॉन्ड पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनावी बॉन्ड का मुद्दा भाजपा को राजनीतिक रूप से महंगा पड़ेगा। केरल के समाचार चैनल रिपोर्टर टीवी से बात करते हुए परकला प्रभाकर ने कहा, ‘चुनावी बॉन्ड का मुद्दा आज की तुलना में कहीं अधिक गति पकड़ेगा। अब हर कोई समझ रहा है कि यह न केवल भारत का सबसे बड़ा घोटाला है, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है।’
‘मोदी सरकार को कड़ी सजा देंगे मतदाता (वोटर्स)’-
पत्रकार से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री के पति ने आगे कहा- “मुझे लगता है कि इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा मामला आज की तुलना में कहीं अधिक जोर पकड़ेगा।यह तेजी से आम लोगों तक पहुंच रहा है। अब हर कोई धीरे-धीरे समझ रहा है कि यह भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। ऐसे में मुझे लगता है कि इस मुद्दे के कारण इस सरकार को मतदाताओं की ओर से कड़ी सजा दी जाएगी।”
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Muskan Sahu, |