देश के सबसे समृद्ध राज्य महाराष्ट्र में बुधवार यानी 20 नवंबर को चुनाव होना है। महाराष्ट्र की जनता 20 नवंबर को विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग करेगी। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है।
कब आयेंगे नतीजे?
288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र और 81 सीटों वाले झारखंड राज्य में बाकी बची 38 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान है। सोमवार को दोनों राज्यों के साथ ही उपचुनाव के लिए भी चुनाव प्रचार थम गया। अब कोई भी उम्मीदवार, पार्टी या नेता कोई चुनावी रैली या किसी भी तरह से प्रचार नहीं कर सकता। दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।
कुल कितने सीट
चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं, जिनमें से 234 सामान्य, 29 अनुसूचित जाति (एससी) और 25 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों के लिए कुल 10 हजार 900 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इसमें 3302 ने अपना नाम वापस ले लिया तो वहीं 1649 का नामांकन रद हो गया।
चुनाव के बीच हितेंद्र ठाकुर का गंभीर आरोप
कल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि, यहां चुनाव आयुक्त ने पैसों से भरा एक बैग और डायरियां बरामद की हैं। इसमें नामों की एक सूची है, जिसमें बताया गया है कि किसको कितना पैसा दिया गया है। एक भाजपा नेता ने मुझे बताया कि 5 करोड़ रुपये लाए गए हैं। कलेक्टर ने मुझे बताया है कि मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी अनुमति नहीं है। मुझ पर बहुत दबाव है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1