बांग्लादेश में होने वाली दुर्गापूजा को लेकर अंतरिम सरकार की ओर से उपद्रवियों के लिए सख्त चेतावनी जारी की गई है। बांग्लादेश में हिंदू बड़े पैमाने पर यह त्यौहार उल्लास और उमंग के संग मनाते हैं। मगर पूर्व पीएम शेख हसीना के तख्तापलट के बाद यहां हिंदू और उनके मंदिर निशाने पर हैं।
हिन्दुओं को मिला धमकी भरा पत्र
बांग्लादेश के कई दुर्गा पूजा उत्सव समितियों के नेताओं को गुमनाम धमकी भरे पत्र मिले हैं, जिनमें उनसे 5 लाख टका देने का आग्रह किया गया है। खुलना के डाकोप इलाके में स्थित कई हिंदू मंदिरों को इस तरह के पत्र मिले हैं, जिनमें चेतावनी दी गई है कि अगर 5 लाख टका का टोल नहीं चुकाया गया तो उन्हें दुगा पूजा मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
डॉ. एएफएम की प्रतिक्रिया
अंतरिम सरकार ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए दुर्गा पूजा के दौरान धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने या सांप्रदायिक सद्भाव भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की प्रतिबद्धता जताई है। दुर्गा पूजा उत्सव नौ से 13 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। धार्मिक मामलों के सलाहकार डॉ. एएफएम खालिद हुसैन ने राजशाही जिले के प्रेमातली गौरंग बाड़ी कालीमंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा, अगर कोई पूजाघरों में व्यवधान डालता है या लोगों को परेशान करता है, तो उन्हें नहीं बख्शा जाएगा।
मंदिरों की सुरक्षा कैसी होगी
हुसैन ने कहा, ‘‘अगर आपको अपने मंदिरों पर हमलों का डर है तो आश्वस्त रहें क्योंकि कोई अपराधी कामयाब नहीं होगा। हमने मंदिरों की सुरक्षा के लिए मदरसा छात्रों समेत स्थानीय लोगों की मदद ली है। कोई भी हमें हमारे धार्मिक उत्सवों का जश्न मनाने से नहीं रोकेगा।’’ उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार बांग्लादेश को भेदभाव और साम्प्रदायिकता से मुक्त देश बनाना चाहती है। बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद हुई हिंसा के दौरान अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को हमलों का सामना करना पड़ा था। उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान और संपत्तियों में तोड़फोड़ की गयी तथा मंदिरों को क्षतिग्रस्त किया गया।
सुरक्षा के लिए हिंदुओं ने निकाली रैली
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हुई हिंसा में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को हमलों का सामना करना पड़ा था। उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान व संपत्तियों में तोड़फोड़ की गई तथा मंदिरों को क्षतिग्रस्त किया गया। पिछले महीने हजारों हिंदुओं ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका व चटगांव में रैली निकाल सुरक्षा की मांग की थी।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group