आपको बता दें कि झारखंड के आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. जो कि जोड़ाफाटक रोड पर स्थित आशीर्वाद टावर के तीसरे फ्लोर की घटना बताई जा रही है. आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में अफरा – तफरी मच गई. धनबाद के SSP का कहना है कि इस हादसे में अब – तक लगभग 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. परंतु लगातार रेस्कयु की टीम इसकी जांच में जुटी हुई है जिसके कारण संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं डीसी धनबाद संदीप कुमार ने फोन पर पुष्टि किया है कि इस हादसे में अब तक 11 महिलाएं, 3 बच्चे, एवं 1 पुरुष अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हुए हैं जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है.
साथ ही डीएसपी कानून व्यवस्था के अनुसार, धनबाद के एक अपार्टमेंट में भयानक आग लगी है, जिसमें कुछ लोगों के मौतों की संख्या सामने आई है परंतु अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं सटीक संख्या को लेकर फिलहाल अभी कुछ बयान नहीं दिया गया है.
सीएम सोरेन ने व्यक्त किया अपना दुःख :-
इस दुर्घटना के घटित होने के पश्चात झारखंड के सीएम ने भी इस भयानक दुर्घटना पर अपना शोक जताया. उन्होंने कहा वह स्वयं इस पूरे घटना को देख रहें हैं. आग लगने से जिन लोगों की मृत्यु है, वह अत्यंत पीड़ादायक है. उन्होंने ट्विटर पर अपना शोक व्यक्त करते हुए कहा ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवारों को इस दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
साथ ही बताया कि जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर इसके लिए कार्य किया जा रहा है, और इस हादसे की चपेट में आने वाले घायल लोगों को समय – समय पर उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है.
पूजा के दौरान चिंगारी से लगी आग :-
धनबाद के डिप्टी कमिश्नर द्वारा बताया गया कि यह हादसा आशीर्वाद अपार्टमेंट में चल रही किसी पूजा कार्यक्रम के दौरान चिंगारी के लगाने से हुआ है. बचाव कार्य पूरा होने के पश्चात ही हताहतों की संख्या का पता लगाया जा सकता है. जबकि धनबाद के एसएसपी का कहना था कि मरने वालों की संख्या 14 से ऊपर है.
एक और रिपोर्ट सामने आई है कि आज से दो दिन पहले ही शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के हाजरा क्लीनिक में भयानक आग लगी थी. जिसमें 5 लोगों की दम घुटने से मृत्यु हो गई थी. इसके अलावा बीते सोमवार को भी धनबाद से ही एक और आग लगने की खबर सामने आई. धनबाद के कुमारधुबी बाजार में सोमवार सुबह भयानक आग लग गई, जो कि कुछ ही क्षणों मे एक दुकान से दूसरे दुकानों तक फैलने लगी. जिसके कारण इस हादसे में कुल 19 दुकानें जलकर राख हो गए.
बताया जा रहा है कि जैसे ही फायर बिग्रेड को सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे और कई प्रयासों के बाद इस आग पर काबू पाया गया. आग किन कारणों से लगी है इसका पता लगाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आशीर्वाद टावर में 10 फ्लोर हैं. 20 से भी अधिक फायर बिग्रेड मौके पर आग बुझाने में लगे. काफी संख्या में पुलिस फोर्स और बचाव कर्मी रेस्कयु ऑपरेशन में लगे हैं. सुरक्षा को मध्यनज़र रखते हुए अधिकतर फ्लैट को खाली करवा लिए गए हैं.
Ms. Pooja, |