मानसून की दस्तक के साथ ही राजधानी में मच्छर संबंधित बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है! राजधानी के अस्पतालों में लगभग प्रतिदिन दो-तीन मरीज पहुंच रहे है! अभी प्राय: अस्पतालों के ओपीडी में उल्टी, दस्त एवं बुखार के मरीज ही अधिक मात्रा में पहुंच रहे है! बीमारी की जांच करने पर मरीजों में डेंगू व मलेरिया की ही पुष्टि की जा रही है!
पूर्वी दिल्ली के प्रमुख गुरु तेग बहादुर अस्पताल निदेशक डॉ. सुभाष गिरी का कहना हैं, मौसम में बदलाव का असर सीधे लोगों की सेहत पर पड़ा है! प्रतिदिन अस्पताल में इन बीमारियों से संबंधित मरीजों की संख्या 2-3 दर्ज कराई जा रही है! हालांकि सभी मरीजों की स्तिथि अभी नियंत्रण में है! मौसम के अनुसार लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है! चूंकि आने वालों दिनों में बरसात होगी, और इससे हमारे आसपास के वातावरण में नमी रहेगी! इससे अधिक मात्रा में मच्छरों की संख्या में वृद्धि होगी! लोगों से अपील की जा रही है कि ऐसे में पूरी बाजू वाले कपड़े पहने और अपने आस-पास पानी एकत्रित ना होने दें! तभी ऐसे बीमारियों से मुक्ति पाया जा सकता है!
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार के अनुसार अस्पताल के आपातकालीन विभाग में कुछ ऐसे मरीज भी आये है जो उल्टी, दस्त एवं बुखार से जूझ रहे थे, जांच करने के बाद कुछ मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है, उन्हें अवश्यकतानुसार दवाएं देकर इलाज किया जा रहा है
Ms. Pooja, |