New Delhi: दिल्ली में 2015 से एक्यूआई प्रणाली की शुरूआत के बाद से दिसंबर में सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की गई. दिसंबर 2024 में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 294 रहा. अफसरों ने बताया कि इस सुधार का श्रेय महीने के पहले भाग में तेज और लगातार चलने वाली हवाओं तथा दूसरे भाग में हुई रिकॉर्ड बारिश को दिया जा सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रतिक्रिया
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि सोमवार को दिल्ली का AQI 173 दर्ज किया था। जो वायु गुणवत्ता सूचकांक की मध्यम श्रेणी है। वहीं रविवार को एक्यूआई 225 (खराब श्रेणी) दर्ज किया गया। इसके अलावा इस महीने का सबसे कम AQI 28 दिसंबर को 139 दर्ज किया गया था, जो रिकॉर्ड पर दिसंबर का सबसे स्वच्छ दिन था और 19 दिसंबर को इस महीने का सबसे ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें, तो इस महीने में दिल्ली का औसत AQI 238 रहा, जो साल के इस समय के 300 से ज्यादा के सामान्य AQI से काफी कम है।
300 से नीचे पहुंचा AQI
दिल्ली के तीन इलाकों का AQI अभी भी 300 के पार है. इनमें जहांगीरपुरी का AQI- 301, नेहरू नगर का AQI- 324 और विवेक विहार का AQI- 307 दर्ज किया गया है. वहीं ज्यादा इलाकों का AQI 200 के पार है. अलीपुर में AQI- 250, अशोक विहार में AQI- 253, बवाना में AQI- 279, मथुरा रोड़ में AQI- 219, कर्णी सिंह में AQI- 259, द्वारका सेक्टर-8 में AQI- 246, जवाहरलाल नेहरू में AQI- 237, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में AQI- 281 है.
30 दिसंबर को इतना था AQI
सोमवार को एक्यूआई “मध्यम” श्रेणी में 173 था, जो रविवार को रहे 225 एक्यूआई की तुलना में काफी कम था। यह इस महीने का आठवां मध्यम श्रेणी वाला दिन है। इससे पहले राजधानी में दिसंबर में तीन से अधिक मध्यम वायु गुणवत्ता वाले दिन दर्ज नहीं किए गए थे।
दिसंबर सबसे साफ महीना हुआ साबित
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक इस बार दिसंबर महीना दिल्ली के लिए अब तक का सबसे स्वच्छ महीना रहा. जहां इस महीने का सबसे कम एक्यूआई 28 दिसंबर को 139 दर्ज किया गया. ये दिसंबर का सबसे स्वच्छ दिन था. वहीं 19 दिसंबर वह दिन रहा, जब इस महीने का सबसे ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1