खुशखबरी : जल्द ही राजधानी की सड़कों पर अब 120 रूटों पर दिल्ली सरकार 2000 बसें चलाएगी!
दिल्ली के अलग–अलग इलाके में बेहतर फ्रीक्वेंसी, लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए सरकार ने मिनी/मिडी बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय किया है! जानकारी के मुताबिक अभी दिल्ली में कुल 72 रूटों पर 799 बसें चलाई जा रही हैं! और सरकार ने बसों के रूट्स रेशनलाइजेशन को लेकर दो लाख लोगों पर अध्ययन किया था! उसका परिणाम यह आया कि दिल्ली में केवल 37 फीसदी लोग ही ऐसे हैं जो सार्वजनिक बसों का इस्तेमाल करते हैं! ये यात्री औसतन रोजाना 11.2 किलोमीटर का सफ़र तय करते हैं! साथ ही आपको यह भी बता दें कि दिल्ली में अभी तक 11 हज़ार स्टैंडर्ड बसों को चलाने की योजना बनाई गई थीं परंतु वर्तमान समय में दिल्ली में केवल 7200 स्टैंडर्ड बसें ही चल रही है! इसके बाद सरकार ने बसों की संख्या बढ़ाने की योजना के साथ रूट्स रेशनलाइजेशन को लेकर एक अध्ययन कराया! उसमें यह ज्ञात हुआ कि दिल्ली को मिनी बसों की अधिक आवश्यकता है! इसलिए सरकार ने अब स्टैंडर्ड बसों की संख्या 8494 कर दी है जो पहले की तरह 625 रूटों पर ही चलेगी! वहीं 72 रूटों पर चल रही 799 मिनी बसों की संख्या बढ़ाकर 2000 करने का फैसला लिया है! आपको बता दें कि यह बसें बाहरी दिल्ली के बवाना, नरेला, बुराड़ी, नजफगढ़, छतरपुर, बदरपुर समेत अन्य कई इलाकों में चलाई जाएंगी!
परिवहन अधिकारी के मुताबिक बसों का सबसे अधिक इस्तेमाल निम्न और मध्यम आय वर्ग इलाके वाले लोग करते हैं! वहां प्रति घंटे बसों के प्रयोग की संख्या 1300 से भी अधिक है! वहीं लंबे रूट के लिए लोग बसों का प्रयोग कम कर रहे हैं! इसलिए सरकार ने बेहतर फ्रीक्वेंसी और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए छोटे रूटों पर मिनी/मिडी बसें चलाने का निर्णय लिया है!
वर्तमान में यह व्यवस्था : –
625 रूट स्टैंडर्ड बसों के लिए
7200 बसें अभी चल रही हैं
799 मिनी बसें चल रही हैं
बदलाव की संभावना:–
625 रूट स्टैंडर्ड बसों के लिए होंगे
8494 स्टैंडर्ड बसें चलेंगी
2000 मिनी/मिडी बस चलेंगी
120 रूट पर मिनी बस चलाएंगे