दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक 4 डिग्री का टॉर्चर, शीतलहर जारी

delhi cold wave

बताया जा रहा है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक भी ठंड का कहर कम होने के कोई आसार नहीं दिख रहे! बीते बुधवार दिल्ली में इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान दर्शाया गया! इसलिए 4 जनवरी का दिन इस सीजन के सबसे ठंडे दिनों में दर्ज किया गया! मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक दिल्लीवासियों को इस ठंड से सामना करना पड़ सकता है!

मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों तक 4 डिग्री सेल्सियस का सामना दिल्ली को करना पड़ेगा, वहीं IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक 5 से 7 जनवरी तक यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस हो सकता है! यहां तक कि तीनों दिन दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप रहने वाला है! रिपोर्ट के अनुसार 8 जनवरी के पश्चात ठंड में कुछ राहत मिलने के आसार हैं 9 और 10 जनवरी को तापमान 7 डिग्री पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, और अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री तक भी पहुंच सकता है! इन दिनों दिल्लीवासियों को ठंड के साथ – साथ कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा, वहीं आपको बता दें कि बीते बुधवार की सुबह 8:30 बजे के आसपास दिल्ली के सफदरगंज में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से भी 4.1 डिग्री कम ही रहीं! वहीं अगर हम बात करें पालम की तो न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो 3.2 डिग्री सामान्य से कम पाया गया! रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा! वहीं कहा जा रहा है कि दिल्ली में इन दिनों कोल्ड – डे की स्थिति बनी हुई है, इसका कारण हिमाचल से मैदानी इलाकों की ओर चल रही ठंडी हवाओं को बताया जा रहा है!

“कोल्ड डे” क्या है?
मौसम विभाग के अनुसार “कोल्ड डे” तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम या उसके बराबर होता है, और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है, वहीं “Severe Cold Day” तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे और अधिक कम दर्ज किया गया हो!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *