Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, जानिए किसकी बनेगी सरकार

e NAM platform 10

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू गई है। आज चुनाव परिणाम की घोषणा से यह तय होगा कि क्या चौथी बार फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी या फिर कमल खिलेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कौन- कौन है मुख्य उम्मीदवार

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ा है। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता अलका लांबा और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ चुनाव लड़ा। जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया का मुकाबला बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी से है। आप के वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र जैन का मुकाबला शकूर बस्ती से बीजेपी के करनैल सिंह से था।

एग्जिट पोल्स में बीजेपी सरकार आगे

यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली में कौन सी पार्टी अपना दबदबा फिर से कायम कर पाती है, क्योंकि पोलस्टर सत्ता में फेरबदल की भविष्यवाणी कर रहे हैं। एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 15 से 25 सीटें मिलने के आसार है, जबकि बीजेपी को 45 से 55 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को मात्र 0-1 सीटों पर सिमटने का अनुमान है। चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने आप को 25-28 सीटें, बीजेपी को 39-44 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं का जश्न

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में प्रचंड बहुमत के साथ महायुति की जीत पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर जश्न मनाया। वहीं बरामती विधानसभा चुनाव में अजित पवार के 15 हजार वोटों से आगे चलने पर समर्थकों ने पटाखे भी फोड़ने शुरू कर दिए हैं। वहीें दिल्ली बीजेपी के मुख्यालय में भी जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है, वहां पर जलेबियां भी बननी शुरू हो गई हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *