क्रू-9 मिशन को शुरू में 26 सितंबर को लॉन्च करने के लिए प्लान किया गया था, लेकिन फ्लोरिडा के खाड़ी तट पर तूफान हेलेन से मौसम की स्थिति काफी खराब हो गई थी।
सुनीता को वापस लाने की तैयारी
आठ दिनों के लिए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन दोनों यात्री स्पेस में फंस गए हैं। अब उन्हें वापस धरती पर लाने के लिए नासा स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अंतरिक्ष यान को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से रात 10:47 बजे लॉन्च किया जाना है। इस मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन हैं
अब बात सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने वाले दोनों अंतरिक्ष यात्री की करें तो हेग नासा के काफी एक्सपीरियंस वाले अंतरिक्ष यात्री है। साल 2019 में उन्होंने एक्सपीडिशन-59 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए अपनी पहली उड़ान को पूरा किया था।वह अमेरिकी वायुसेना में कर्नल और फ्लाइट टेस्ट इंजीनियर रह चुके हैं। इतना ही नहीं वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में दो बार स्पेसवॉक भी कर चुके हैं। वहीं, रूसी अंतरिक्ष यात्री गोरबुनोव को 20 साल से ज्यादा का अंतरिक्ष उड़ान का एक्सपीरियंस है। वह अंतरिक्ष में करीब 360 से ज्यादा दिन रह चुके हैं।बता दें कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर से अंतरिक्ष पर गए थे। उन्हें 14 जून 2024 को वापस आना था लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी आने की वजह से दोनों इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन में ही फंस गए।
9 मिशन में कोई पायलट नहीं है
शुरुआत में जब स्पेसएक्स क्रू 9 मिशन को चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ लॉन्च किया जाना था, तो निक हेग को इस मिशन के लिए नियुक्त किया गया पायलट था। लेकिन जब क्रू बदल गया तो हेग क्रू-9 9 मिशन के कमांडर की भूमिका सौंपी गई।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1