तमिलनाडु में हुए रेल हादसे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जवाबदेही शीर्ष स्तर से शुरू होती है। साथ ही सरकार पर आरोप लगाया कि अनेक दुर्घटनाओं के बाद भी कोई सबक नहीं लिया गया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर कितने परिवारों के तबाह होने के बाद यह सरकार जगेगी?
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद ने एक्स पर पोस्ट पर करते हुए लिखा कि मैसूर-दरभंगा रेल दुर्घटना बालासोर दुर्घटना की तरह ही है- एक यात्री ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। कई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया। जवाबदेही शीर्ष स्तर से शुरू होती है l इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होंगे।’
क्या है मामला?
तमिलनाडु में शुक्रवार को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन मुख्य लाइन में जाने के बजाय लूप लाइन से टकरा गई थी। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए और एक कोच में आग लग गई।
रेलवे बोर्ड ने क्या कहा?
इस बीच, रेलवे बोर्ड ने कहा है कि चेन्नई रेल डिवीजन में पोन्नेरी-कावारपेट्टई खंड में यात्री-मालगाड़ी की टक्कर में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने दुर्घटना के तुरंत बाद कहा, ‘हमें चेन्नई मंडल के कावारपेट्टई स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर की सूचना मिली। बचाव और राहत दल तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया।’
शुक्रवार रात को हुआ हादसा
मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस तमिलनाडु के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस घटना के बाद ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई और कई डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और दो ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. दक्षिण पश्चिम रेलवे के अनुसार सभी यात्रियों को EMU से चेन्नई सेंट्रल ले जाया जा रहा है, जहां से उन्हें दूसरी ट्रेन द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1