उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का ऐतिहासिक कार्यक्रम चल रहा है। बुधवार (12 फरवरी) माघी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। शाम 5 बजे तक संगम में 1.80 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। सीएम योगी ने बताया कि 13 जनवरी से अब तक यानी पिछले एक महीने में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा पर करोड़ों लोग डुबकी लगा रहे हैं। यह नया उत्तर प्रदेश है। जिसकी आबादी 25 करोड़ है। कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं। कुछ लोगों को छिपकर काम करने की आदत है। कोरोना काल में चोरी से वैक्सीन लगवा ली, लेकिन दुनिया को कहते रहे कि वैक्सीन मत लगवाओ। अब संगम में छिपकर डुबकी लगाकर वापस आ गए। अब जनता से कह रहे हैं कि डुबकी मत लगाओ।
भारी मात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मेला क्षेत्र में काली और त्रिवेणी के अलावा लाल सड़क पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बनी रही। काली एवं लाल सड़क पर तो चलना भी मुश्किल भरा रहा। यही स्थिति बांध, तथा संगम की तरफ जाने वाले अन्य मार्गों पर भी रही। प्रशासन की लगातार कोशिश रही कि संगम पर श्रद्धालुओं का अत्यधिक दबाव न बनने पाए। इसलिए गंगा के दाेनों तट पर 12 किमी में विस्तार लिए सभी 44 घाटों पर श्रद्धालुओं को डायवर्ट किया गया। स्नानार्थियों के आने का यह क्रम देर शाम तक बना रहा।
लोग उठा रहे है रेल सेवा का लाभ
भारतीय रेलवे के ईडीआईपी दिलीप कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग संगम में स्नान करने आए हुए हैं। इस विशेष दिन के लिए हमने सभी योजनाएं बनाई हुई हैं। शाम चार बजे तक हम 200 से अधिक गाड़ियों का परिचालन कर चुके हैं। रेल सेवा का लाभ उठाकर करीब 11 लाख लोग अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। हमने 1186 सीसीटीवी कैमरे पूरे प्रयाग क्षेत्र में लगाए हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1