चिनाब ब्रिज: जम्मू और कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन

chenab bridge world s highest railway bridge

जम्मू संभाग के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनियां का सबसे ऊंचा सिंगल–आर्क रेल पुल बनकर आज तैयार हो चुका है! इससे सलाल–ए और दुग्गा रेलवे स्टेशन जोड़े गए हैं और दिसंबर तक पटरियों के बिछ जाने के पश्चात श्रीनगर शेष भारत से रेल नेटवर्क जोड़ दिया जाएगा! इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर है जो एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है!
* 28 हजार करोड़ की लागत वाला यह पुल भूकंपरोधी होगा!
* इस पुल का जीवनकाल लगभग 120 वर्ष माना गया है
* 100 किलोमीटर की रफ्तार के साथ ट्रेन इस पुल से गुजरने में सक्षम होगी!

बीते शनिवार को पुल का गोल्डन जॉइंट लगाया गया, जिसके बाद पुल बनाने का 98% काम समाप्त हो गया! ऐसे मौके पर पुल बनाने वाले वर्कर्स ने तिरंगा झंडा फहराया और जमकर आतिशबाजी भी की!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *