हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में आया बदलाव, चुनाव आयोग ने किया नया चुनाव तारीख का ऐलान

Hibiscus Tea 2024 08 31T215126.360

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने चुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया है। अब हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती अब 8 अक्टूबर को होगी। चुनाव की तारीख बदलने पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

चुनाव की नयी तारीख का ऐलान

चुनाव आयोग ने शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया है। चुनाव आयोग ने हरियाणा में एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है। इससे पहले मतदान 1 अक्टूबर को होना था।

क्यूं हुआ बदलाव

चुनाव आयोग ने कहा, ‘यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की स्मृति में आसोज अमावस्या उत्सव मनाने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है।’ आयोग की अधिसूचना में कहा गया है, ‘इससे बड़ी संख्या में लोगों की वोटिंग का अधिकार प्रभावित हो सकता है और इससे हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।’ बिश्नोई समुदाय आसोज अमावस्या पर अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में उत्सव मनाता है। ऐसे में इस दिन के आसपास वोटिंग होने से बिश्नोई समुदाय के लोग वोट नहीं दे पाएंगे। चुनाव आयोग का कहना है कि ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम हो सकता है।बिश्नोई समाज के लोग एक अक्तूबर को मतदान के दिन राजस्थान के बीकानेर जाएंगे। अगले दिन दो अक्टूबर को उनका त्योहार है। इसी वजह से मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक उसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मतदान की तारीख एक अक्टूबर को बदलने का ज्ञापन भेजा था। भाजपा ने भी पत्र लिखकर मतदान की तारीख में बदलाव का अनुरोध किया था।

कब – कब होगा चुनाव

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक अक्टूबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव था। मगर अब पांच अक्टूबर को मतदान होगा। आठ अक्टूबर को रिजल्ट आएगा। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। पहले दोनों ही राज्यों में रिजल्ट 4 अक्टूबर को आना था। मगर अब परिणामों का एलान 8 अक्टूबर को होगा।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Magazine Power by WEN Themes