अमेरीका में कैलिफोर्निया के हिन्दू मंदिर में हुई तोड़ – फोड़, चक्रपाणि महाराज ने की कड़ी निंदा

Chakrapani Maharaj

BAPS में हुई तोड़फोड़ के बारे में ‘BAPS पब्लिक अफेयर्स’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, “एक और मंदिर अपवित्र किया गया. इस बार यह घटना कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में हुई है. हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है. चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में समुदाय एक साथ है और हम कभी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे.” पोस्ट में ये भी कहा गया है कि हमारी साझा मानवता और आस्था यह तय करेगी कि शांति एवं करुणा कायम रहे.

जानिए क्या है पूरा मामला?

कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) के मंदिर में अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से लगता है कि उपद्रवियों को ‘स्थानीय सरकार से संरक्षण’ मिल रहा है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से इनके खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय ने भी इस हमले की निंदा की है। मंत्रालय ने स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।

विदेश मंत्रालय का बयान?

भारत ने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में हुई बर्बरता की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इस तरह के घृणित कार्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हिंदू मंदिर में हुई बर्बरता को हम नहीं बर्दाश्त करने वाले हैं।

चक्रपाणि महाराज का बयान

हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अमेरिका में कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर की बर्बरता की निंदा की। उन्होने इसे अपराधिक तत्वों को स्थानीय सरकार की सुरक्षा प्राप्त होने का संकेत बताया और डोनाल्ड ट्रंप सरकार से कार्रवाई की मांग की। विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की निंदा की और कड़े कदम उठाने की मांग की।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *