जम्मू-कश्मीर : अंतराष्ट्रीय सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ की गोलाबारी तलाशी जारी

Pakistani drone spotted on International Border in Jammu

जम्मू कश्मीर में अंतराष्ट्रीय (आईबी) पर पाकिस्तान की बेहूदि हरकतें जारी है! बीते शुक्रवार की रात 9:40 बजे बीएसएफ के कुछ जवानों ने कचनाक इलाके में पाकिस्तान की ओर से आ रही एक चमकती रोशनी देखी! इसको देखकर बीएसएफ के अलर्ट जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी!

शनिवार को सैनिकों ने अपने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जो कि अभी भी बरकरार है! इससे पहले पुलिस ने लश्कर-ए-तैयब (एलईटी) के तीन मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था, जिसके कुल सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, इनके पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद किया गया था!

आपको बता दें कि लश्कर के जम्मू और राजौरी जिलों में जम्मू, सांबा कठुआ और द्वारा गिराए गए हथियारों का इकट्ठा करने एवं कश्मीर में आतंकवादियों को पहुंचाने के तीन आतंकी मॉड्यूल बनाकर तैयार कर रखा था!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *