केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद थे। मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र विकसित भारत के लिए विकसित महाराष्ट्र बनाने का रोडमैप है। बीजेपी के संकल्पपत्र में 25 वादे किए गए हैं।
घोषणापत्र में महिलाओं के लिए घोषणाएं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को संकल्प पत्र जारी किया गया. इसमें महिलाओं और लड़कियों के लिए कई योजनाओं के शुरू करने का वादा किया गया.महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए से बढ़ाकर 2100 रुपए देने का वादा किया गया है. इसके साथ ङी महिलाओं में वित्तीय साक्षरता पैदा करने के लिए प्रशिक्षण देनमे का वादा किया गया है. साथ ही महिला सुरक्षा के लिए 25000 महिलाओं को पुलिस बल में शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक वर्ष में तीन गैस सिलेंडर निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं. यह योजना जारी रहेगी.
महाराष्ट्र में बनेगी AI यूनिवर्सिटी
अमित शाह ने वादा किया है कि सिर्फ महाराष्ट्र में ही 50 लाख लखपति दीदीयां बनाई जाएंगी। पुणे, नागपुर, अहिल्याबाई नगर में देश की पहले एआई यूनिवर्सिटी बनाने का वादा भी शाह ने किया। गृह मंत्री ने 2027 तक भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के भाजपा के वादे को भी दोहराया।
बीजेपी संकल्पपत्र की खास बातें
– लाडली बहिन योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये महीने
– महाराष्ट्र के किसानों की कर्जमाफी
– गरीबों को फ्री राशन
– वृद्धापेंशन बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा
– 25 लाख युवाओं के लिए रोजगार
– किसानों को मुफ्त बिजली, एमएसपी लागू करेंगे।
– विजन महाराष्ट्र @2029 जारी करेगा
– प्रदेश में कौशल गणना करायी जायेगी
– उद्यमियों को अवसर देने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज एस्पिरेशन सेंटर बनाया जाएगा
– सूखा मुक्त महाराष्ट्र
– वैनगंगा नदी का उपयोग
– अतिरिक्त मॉनसून के पानी को लेकर काम
– महिला सशक्तीकरण
– मराठावाड वॉटर ग्रिट प्रोजेक्ट
– कृषि के लिए सोलर एनर्जी
– रोजगार के अवसर
– सस्ते आवास और स्वच्छ जल
– बुनियादी ढांचे में निवेश
– सड़क रखरखाव और विकास
– डिजिटल कनेक्टिविटी
– परियोजना प्रभावित लोगों का पुनर्वास
– सुलभ स्वास्थ्य सेवा
– भूतपूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों के लिए पुनर्वास
– राष्ट्रीय नायकों का सम्मान
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1