New Delhi: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा का चुनाव होना है और 8 फरवरी को रिजल्ट आना है। ऐसे में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी शुक्रवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
बीजेपी का महिलाओं के लिए योजना
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा की तरह महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रूपये प्रतिमाह देगी। पहली कैबिनेट बैठक में इसे लागू किया जाएगा। गरीब महिलाओं को पांच सौ में गैस सिलेंडर और होली दीपावाली पर दो निःशुल्क सिलेंडर मिलेंगे। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को 21 हजार नकद और न्यूट्रिशन किट दी जाएगी।
आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का किया वाडा
आम आदमी पार्टी ने हर महीने महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये देने का वादा किया है. रसोई गैस सिलेंडर पर 500 रुपये देने का वादा किया गया है. कांग्रेस ने भी हर महिला को 2500 रुपये देने का वादा चुनावी घोषणा पत्र में किया है. इसके अलावा 500 रुपये रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है, साथ ही राशन किट भी देने का वादा किया गया है.
बीजेपी के घोषणा पत्र पर अरविंद केजरीवाल का हमला
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में सिर्फ एक ही लाइन थी कि केजरीवाल जो काम कर रहा है, उससे सीखकर हम भी काम करेंगे। अगर केजरीवाल से ही सीखकर करना है तो हम तो कर रहे हैं न। वैसे भी जब उन्हें पता है कि उनकी सरकार नहीं बनने वाली तो कम से कम घोषणाएं बड़ी करते। इसके बाद केजरीवाल ने X पर भी लिखा- बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं बल्कि ‘केजरीवाल पत्र’ है। बीजेपी का कहना है- ‘केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो।’ केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यों दे?
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1