कोलकाता, 27 अगस्त 2024 – कोलकाता में हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप और मर्डर के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपित संजय रॉय द्वारा घटना के दिन इस्तेमाल की गई बाइक, जो सीबीआई ने दो दिन पहले जब्त की थी, कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है।
बाइक का रजिस्ट्रेशन और घटना का कनेक्शन
संजय रॉय ने 9 अगस्त को घटना वाले दिन इस बाइक का इस्तेमाल कर 15 किलोमीटर की दूरी तय की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बाइक मई 2014 में बेलतला आरटीओ में कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर पंजीकृत हुई थी। आरोप है कि रॉय ने इस बाइक का उपयोग कोलकाता के रेड लाइट इलाकों में जाने के लिए भी किया था। इस बात ने मामले को और अधिक विवादित बना दिया है, जिससे पुलिस और आरोपी के बीच संभावित संबंधों की अटकलें लगाई जा रही हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया
कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन कमिश्नर के नाम पर ही किया जाता है। पुलिस कमिश्नर ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और इसका मतलब यह नहीं है कि आरोपी को किसी तरह की विशेष सुविधा प्रदान की गई थी।
यह खुलासा मामले की जांच में एक नया मोड़ ला सकता है, और अब सीबीआई की जांच में इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा कि क्या पुलिस और आरोपी के बीच किसी तरह का संबंध था।
इस मामले में अभी और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं, और इसके लिए सीबीआई की जांच पर नजर बनी रहेगी।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1