राम की नगरी अयोध्या में आवास विकास परिषद द्वारा आवंटित ढाई एकड़ भूमि पर महाराष्ट्र सरकार 250 करोड़ की लागत से 12 मंजिल के भक्ति निवास का निर्माण कराएगी। इसके लिए मंगलवार को विधि विधान पूर्वक शिलान्यास कर निर्माण कार्य को प्रारम्भ किया गया। यह दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
13 मंजिला महाराष्ट्र भवन, जिसे भक्त निवास कहा जाएगा. इसका निर्माण महाराष्ट्र के राम भक्तों के लिए आवास प्रदान करने के लिए किया जा रहा है. अयोध्या में राम मंदिर के पास उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए दो एकड़ जमीन आवंटित की है.
भक्त भवन का हुआ भूमि पूजन
रामनगरी में बनने वाले महाराष्ट्र के भक्त भवन का हुआ भूमि पूजन । महाराष्ट्र के सार्वजनिक बांध काम विभाग मंत्री रविंद्र दत्तात्रेय चौहान ने भूमि पूजन किया। महाराष्ट्र के भक्त भवन 12 मंजिल का होगा। जिसमें महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी।मंत्री रविंद्र दत्तात्रेय चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री से अयोध्या में भवन बनाने के लिए आवाहन किया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भवन बनाने का निर्णय किया था। यूपी गवर्नमेंट के द्वारा भवन निर्माण के लिए ढाई एकड़ जमीन हमें दी गई है।
96 वीआईपी और चार वीवीआईपी रूम की होगी सुविधा
12 मंजिल वाले भक्त निवास बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें 96 वीआईपी और चार वीवीआईपी रूम बनाने, 50 लोगों की क्षमता वाला 40 डारमेट्री बनाने की योजना है। इसके साथ ही दो किचन और एक रेस्टोरेंट बनाने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 250 करोड़ की योजना में यह कार्य 2 वर्ष पूरा कर लिया जाएगा। यह भक्ति सदन महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के साथ पूरे भारत से आने वाले लोगों के लिए भी खुला रहेगा।
अन्य राज्य भी ले चुकी है भूमि
अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और अधिकािरयों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रस्तावित नव्य अयोध्या के निर्माण कि शुरुआत किया गया। महाराष्ट्र के साथ उत्तराखंड और गुजरात सरकार ने भी भूमि ली है। अयोध्या धार्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक के साथ-साथ पर्यटन नगरी के रूप में भी स्थापित हो रही है। अब यहां पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी बन गया है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1