नई दिल्ली , साउथ कैंपस और रिंग रोड के बेनिटो जुआरेज मार्ग पर बनने वाला अंडरपास व स्काईवॉक निर्माण आखिरकार आज बनकर तैयार हो चुका है! 1.2 किलोमीटर लंबे अंडरपास का लोकार्पण आज के मुख्य अतिथि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी द्वारा संपन्न हुआ! इस शुभ अवसर में विशिष्ट अतिथिगण श्रीमती प्रमिला धीरज टोकस (माननीय विधायक, आर. के. पुरम, दिल्ली) और श्री वीरेंद्र सिंह कादियान ( माननीय विधायक, दिल्ली कैंट, दिल्ली) जी ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिये! यह अंडरपास राव तुला राम फ्लाईओवार प्रोजेक्ट का ही हिस्सा था, जिसे वर्ष 2013 में स्वीकृति प्रदान की गयी थी, परंतु इसका निर्माण कार्य वर्ष 2015 में आरंभ किया गया था!
इसका निर्माण कार्य 2019 में ही संपन्न किया जाना था परंतु कोरोना महामारी के कारण इस कार्य में विलंबता आई! बीजे मार्ग अंडरपास में कुल 143 करोड़ की लागत आई है! 1.2 किलोमीटर का अंडरपास 670 मीटर स्काईवॉक बन जाने से लाखों की मात्रा में यात्रियों को सविधा प्रदान होंगी!
यह अंडरपास दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन से “Y” शेप में दो दिशाओं में बनाया गया है, पहला हिस्सा सेन मार्टिन रोड और और हिस्सा रिंग रोड पर निकाला गया है! इसकी ख़ास बात यह है कि धौलाकुआं पर जो अभी यातायात का दबाव देखने को मिलता है, अंडरपास के शुरू हो जाने से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी! वहीं स्काईवॉक के बन जाने से साउथ कैंपस के विद्यार्थी मेट्रो से उतरकर सीधे अपने-अपने कॉलेज आ-जा सकते है!
आज के कार्यक्रम में हमारे मुख्य अतिथियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया और पौधों से सम्मानित किया गया! उसके बाद सिसोदिया जी ने स्वयं निर्माण स्थल का दौरा किया तत्पश्चात उन्होंने अपने भाषण में पी डब्लू डी के सभी सदस्यों को और आम जनता को इस शानदार अंडरपास की उपलब्धि में बाधाई एवं शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों का उन्होंने तहदिल आभार प्रकट किया!
अंत में सिसोदिया जी ने कहा आप लोग हमें आगे लेकर आये आप की सरकार को इस काबिल समझा इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, हम इसी तरह मिलकर काम करते रहेंगे अभी और भी बहुत से प्रोजेक्ट पर काम करना है औ रहम इसी तरह मिलकर काम करते रहेंगे, उन्होंने कहा नई-नई चीजों के साथ पुरानी चीजों को भी ठीक करने का प्रयास करते रहेंगे! उन्होंने कहा कि आज से 3-4 वर्ष पहले दिल्ली में 7 ऐसे पॉइंट थे जहां मानसून में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी परंतु गुरुवार, दिनांक 30/6/22 को भारी बारिश होने पर 7 में 1 पॉइंट में पानी इकट्ठा होने की समस्या आई, इस पर उन्होंने अगले मानसून तक इस पॉइंट को भी सुधारने का आश्वासन दिया है और सोमवार से इस अंडरपास को पूरी तरह से खोलने की अनुमति प्रदान किया है! अंत में राष्ट्रगान गाकर इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया!
Ms. Pooja, |