NEW DELHI. ‘आप’ ( आम आदमी पार्टी )की हरियाणा इलेक्शन कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के मात्र एक दिन बाद ही अशोक तंवर ने आज यानि शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। हरियाणा के मुख्यमंत्री ‘मनोहर लाल खट्टर’ की मौजूदगी में अशोक तंवर ने बीजेपी की सदस्यता ली, साथ ही बता दे कि अशोक तंवर ने अपने इस्तीफा के दौरान कहा था कि आप वह कांग्रेस का गठबंधन नैतिकता के खिलाफ है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया पार्टी में स्वागत-
आपको बता दें कि अशोक तंवर ने बीती 18 जनवरी को AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वही आप से इस्तीफा देने के मात्र एक दिन बाद ही अशोक तंवर ने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया है। जबकि दूसरी तरफ सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अशोक तंवर का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी और हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देब भी मौजूद रहे।
इस्तीफा देने के पीछे तंवर ने बताये कारण-
तंवर ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे कांग्रेस और आप के गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया था। सूत्रों के अनुसार भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी उन्हें सिरसा या लोकसभा से चुनाव में उतार सकती है। दोनों ही सुरक्षित सीटें हैं। इसलिए दोनों में से किसी एक सीट पर उनके लिए विचार कर सकती है।
तंवर के इस्तीफा के बाद समर्थकों ने छोड़ी पार्टी-
तंवर के इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ दी थी। शुक्रवार को तंवर के इस्तिफा के बाद ही उसी दिन अलग-अलग जिलों में कुछ लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दिया। हालांकि इसमें कोई बड़ा नाम शामिल नहीं था। इन समर्थकों को तंवर ने ही पार्टी में शामिल करवाया था। इस्तीफा देने वालों में विंग के पदाधिकारी शामिल हैं।
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1