बहुजन समाज पार्टी से निकाले जाने के बाद किए गए ट्वीट को लेकर आकाश आनंद ने पार्टी सुप्रीमो और बुआ मायावती से माफी मांग ली है। आकाश आनंद ने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया एक्स पर कई पोस्ट भी किए हैं। आकाश ने माफी वाले पोस्ट में एक बार फिर बसपा में शामिल होने की इच्छा जताई है। सोशल मीडिया एक्स पर आकाश आनंद ने लिखा, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं।
आकाश आनंद का बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बड़ा बयान दिया है. आकाश आनंद ने अपनी बुआ मायावती से माफी मांगी है और उनसे अपील की है कि उन्हें वापस पार्टी में ले लिया जाए. साथ ही आकाश आनंद ने कहा है कि वह प्रण लेते हैं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए वह अपने रिश्ते-नातों को और खासकर ससुराल वालों को बाधा नहीं बनने देंगे. इसके अलावा आकाश आनंद ने कहा है कि वह अब आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करेंगे, जिससे पार्टी और मायावती के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.
आकाश आनंद ने किया पोस्ट
बसपा के सभी पदों से मुक्त किए जाने के बाद आकाश आनंद ने ऐक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। आकाश आनंद ने लिखा था, मैं मायावती का कैडर हूं, और उनके नेतृत्व में मैंने त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी ना भूलने वाले सबक सीखे हैं। ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं। बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं उस फैसले के साथ खड़ा हूं। मायावती जी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है। उन्होंने आगे लिखा, ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं।
रिश्तेदारों की सलाह लेने से आकाश ने किया मना
आकाश आनंद ने कहा कि आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ बहनजी के दिये गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। पार्टी में अपने से बड़ों और पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1