आज पूरे देश में 5G को लेकर बहुत चर्चा हो रही है! लोग फास्ट कनेक्टिविटी वाले 5G स्पेक्ट्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं! सूचना के मुताबिक हाल ही में भारत (एयरटेल) Airtel ने यह ऐलान किया है कि वह भारत में 5G रेवोलुशन को लीड करने के लिए तैयार है! टेलीकॉम कंपनी ने यह भी कहा है कि एयरटेल इस नीलामी के दौरान 19867.8 MHz स्पेक्ट्रम वाले इस 5G नेटवर्क में 900MHz , 1800MHz, 2100MHz, 3300MHz और 26GHz फ्रीक्वेंसी के मेगाबैंडस के पैन इंडिया फुटप्रिंट को हासिल किया है! साथ ही एयरटेल ने इसे आने वाले 20 वर्षों के लिए प्राप्त कर 5G नेटवर्किंग में अपनी पकड़ बना ली है! भारतीय एयरटेल इससे पहले भी पूर्णरूप से मिड बैंड के स्पेक्ट्रम वाले नेटवर्क को मजबूत करने में काफी सक्षम रहा है! वहीं टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट इंडियन गवर्नमेंट ने हाल ही में स्पेक्ट्रम के लिए जो लेटेस्ट तरीके से नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी, उसमें एयरटेल ने इतने बड़े 5G स्पेक्ट्रम को करीब 43.084 करोड़ रुपए में खरीद कर अपने नाम कर लिया है! एयरटेल ने इस स्पेक्ट्रम के खरीद लेने से अब उसके पास 900MHz, 1800MHz, 21MHz, 3300MHz, 3.5GHz और 26GHz बैंड में 19.867.8 MHz तक का स्पेक्ट्रम उपलब्ध हो गया है!
आपको बता दें कि आज एयरटेल के पास 5G स्पेक्ट्रम के आ जाने से वह देश में इंटरनेट ब्रॉडबैंड की सुविधा देने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है! जिसकी सहायता से वह देश में 5G क्रांति की न सिर्फ़ कर सकता है बल्कि उसे अच्छे से स्थापित करने में मदद मिल सकती है! बीते गत वर्षों में एयरटेल ने अपने कई सहभागियों के साथ 5G स्पेक्ट्रम की टेस्टिंग में सबसे आगे रहा है! यही कारण है कि आज वह सबसे पहले देश में 5G परीक्षण का नेतृत्व करने में सक्षम हो पाया है! एयरटेल ने बीते कुछ वर्षों में 5G स्पेक्ट्रम को प्राप्त करने के लिए कई तरह के सूझबूझ का प्रयोग किया और उसमें सफल भी हुआ! आज न सिर्फ 5G स्पेक्ट्रम को प्राप्त करने में सफल हो पाया है बल्कि लो और मीडियम बैंड का सबसे बड़ा प्रोवाईडर बन गया है! जिसके माध्यम से 3.5GHz की स्ट्रांग कैपिसिटी के साथ 5G का बेहतरीन नेटवर्क लोगों को मिल सकेगा! साथ ही यह कम इन्वेस्टमेंट में एयरटेल की तरफ से 26GHz बैंड वाला यह नेटवर्क 100 गुना ज्यादा तेज़ी से इंटरनेट प्रदान करने की क्षमता रखता है!
5G स्पेक्ट्रम के आने से जीवन में आएंगे येे बदलाव
गौरतलब है कि 5G नेटवर्क के आ जाने से आप बिना बफर हुए आराम से हाई क्वालिटी में फिल्म और वेबसीरिज देख सकते हैं! साथ ही 720P–1080P से आगे निकल कर 4K पर स्ट्रीमिंग का आनंद भी ले सकते हैं! और लो लेटेंसी का लाभ भी उठा सकते हैं, जिसके कारण हाई डेफिनेशन, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग और वीडियोज़ देखना और भी आसान हो जाएगा! वो भी बिना किसी रुकावट के!
आज के समय में लोग लाइव स्ट्रीमिंग वाले गेमिंग के बेहद शौकीन हैं! लेकिन 4G वाले स्पेक्ट्रम में यह संभव नहीं हो पाता है क्योंकि यह काफ़ी धीरे चलता है! इसलिए 5G के आ जाने से आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगा! और आप काफ़ी तेज़ी से ऑनलाइन गेमिंग का आनंद प्राप्त करने के साथ–साथ क्लाउड गेमिंग भी कर सकते हैं!
5G के आ जाने से डिजिटलीकरण को काफी तेजी से बुस्ट मिलेगा! इसकी सहायता से आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से लेकर टिकट बुकिंग जैसे सभी कार्यों को बस चंद मिनटों में पूरा कर सकते हैं!
5G आने से आज हाई डेफिनेशन क्वालिटी लाइव स्ट्रीमिंग और वायरलैस कनेक्शन के माध्यम से डॉक्टर से घर बैठे मेडिकल सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं!
Ms. Pooja, |