आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एक बयान में कहा है कि, इंजन फेल होने के बाद पायलट ने पानी में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की. पायलट की सूझबूझ से बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा टल गया. हेलीकॉप्टर में सवार सभी एयरफोर्स जवान और पायलट सुरक्षित हैं.
हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश
बिहार, मुजफ्फरपुर। बिहार इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ प्रभावित मुजफ्फरपुर में राहत सामग्री पहुंचाने गया वायुसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। हेलिकॉप्टर में तीन वायुसेना के अधिकारी भी सवार थे। बताया जा रहा है कि ब्लेड टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि, पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटनास्थल के जगह पर बाढ़ का पानी
घटनास्थल के समीप चारों ओर बाढ़ का पानी है. मधुबन बेशी विद्यालय से नाव के सहारे घटना स्थल पर प्रशासन व स्थानीय लोग पहुंच पा रहे हैं. वहीं क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर छत विछत अवस्था में दुर्घटना स्थल पर ही पड़ा है, जिसके पंखे समेत दरवाजा व खिड़की भी टूट कर बिखरी पड़ी हुई है, क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर से सेना के जवानों का कोई भी सामान नहीं निकल पाया, वहीं हेलीकॉप्टर में रखे राहत की राशि का पैकेट भी पानी में पूरी तरह नष्ट हो गया, जिसे देखने के लिए लोग दूर दराज से लोग पहुंचते रहे.
बिहार में बाढ़ से भारी तबाही
इन दिनों बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। नेपाल में भारी बारिश का खामियाजा लगभग हर साल बिहार को भुगतना पड़ता है। इस साल भी बाढ़ की वही स्थिति बरकरार है। नेपाल में भारी बारिश और उसके बाद कोसी, गंडक और गंगा नदियों में बाढ़ के चलते बिहार के कई जिलों में भारी तबाही मची हुई है।
दरभंगा यूनिट से रवाना हुई टीम
इस घटना की जानकारी मिलते ही दरभंगा एयरबेस यूनिट से अधिकारियों की एक टीम मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गई है। टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी। जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि किन कमियों और किसकी गलती के कारण यह हादसा हुआ।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1