ताजमहल पर तीन दिनों तक पर्यटकों का प्रवेश बंद, ताज की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला

tourists entry closed for three days on the main tomb of the taj mahal

ताजमहल पर आज से सोमवार यानि कि 15 अगस्त तक पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है! आपको बता दें कि 15 अगस्त तक पर्यटकों के नि:शुल्क प्रवेश की अनुमति के कारण प्रतिदिन भारी मात्रा में लोग यहां पहुंच रहे थे, जिससे पर्यटकों एवं स्मारक की सुरक्षा पर लगातार खतरा बढ़ रहा था! इन्हीं सब कारणों को मध्यनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया! अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल का कहना है कि शनिवार, रविवार और सोमवार तक लोगों का चमेली फर्श से ऊपर जाने की इजाजत नहीं है! सामान्य दिनों में इस मकबरे में प्रवेश के लिए 200 रूपये का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता था, परंतु नि:शुल्क प्रवेश यात्रा की अनुमति के दौरान अधिक संख्या में लोग यहां पहुंच रहे थे! जिससे पर्यटकों के नीचे गिरने की संभावना एवं हादसे की आशंका बनी हुई थी! आपको बता दें कि शुक्रवार को इतनी तादाद में लोग यहां पहुंचे कि मजबूरन प्रवेश बंद करना पड़ा! इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि 13 से 15 अगस्त तक ताज के मुख्य गुंबद पर प्रवेश बंद रहेगा! जानकारी के मुताबिक इन तीन दिनों के लिए आम पर्यटकों के लिए चमेली फर्श की सीढ़ियों पर जाने की अनुमति नहीं होगी, परंतु लोग चमेली फर्श, मेहमान खाने और मस्जिद की ओर घूम सकते हैं!

रक्षा बंधन के अवसर पर शुक्रवार को दोपहर के बाद आगरा किला में जबरददस्त भीड़ उमड़ी! भीड़ इतनी अधिक थी कि किले के गेट पर एंट्री की अनुमति के लिए 12 लाइनें बनाई गई! धक्कामुक्की के कारण कई लोग जमीन पर गिर गए, कुछ बच्चे भी भीड़ की चपेट में आ गए! ऐसी स्थिति में हालात बेकाबू नज़र आ रहा था! एसआईएस और पर्यटन पुलिस ने हालात को संभालने की कोशिश की! दोपहर 2:30 बजे पुलिस ने किले में लोगों को जाने के लिए इजाजत नहीं दिया, परंतु 3:50 तक जब किले में थोड़ी राहत हुई तो प्रवेश दुबारा शुरू कर दिया गया! अधिक संख्या में भीड़ होने के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा था! आपको यह भी बता दें कि शुक्रवार को ताजमहल की साप्ताहिक बंदी होती है और दोपहर में केवल 2 घंटे के लिए इसे नमाज पढ़ने के लिए खोला जाता है! ऐसे में रक्षाबंधन पर नि:शुल्क प्रवेश के दौरान आए हुए लोगों को थोड़ा निराश होना पड़ा! साथ ही ताजमहल के बंद होने पर लोगों ने महताब बाग एवं दशहरा घाट जाने का निर्णय किया!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *