New Delhi: राजधानी दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक कल यानी 17 फरवरी को होगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह बैठक दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर तीन बजे होगी और इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। वहीं इसमें कई बड़े नेता भी शामिल होंगे और इसमें नए सीएम पर भी फैसला होगा।
कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री?
दिल्ली में अभी तक सीएम पद की घोषणा न होने की चर्चा के बीच शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के बीच अहम बैठक हुई. यह बैठक दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हुई. इसमें राष्ट्रीय महासचिव भी मौजूद थे. हालांकि, दिल्ली के सीएम पद के चेहरे पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है,
रेस में इन नेताओं के नाम
बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कई नाम लगातार चर्चा में चल रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दिल्ली में भाजपा किसी महिला विधायक पर दांव लगा सकती है। मुख्यमंत्री की दौड़ में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, शिखा राय के नाम आगे चल रहे हैं।
BJP ने जीती 48 सीटें
सत्ता से 27 साल का वनवास खत्म करते हुए बीजेपी ने हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सदस्यीय सदन में 48 सीटें जीतीं, जबकि आप को 22 सीटें मिलीं. कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल पाया.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1