नई दिल्ली, देश में 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के सभी व्यक्तियों को कल से 75 दिनों तक बिल्कुल मुफ्त में बूस्टर डोज लगेगी! केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह निर्णय लिया! सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को बताया कि अधिक से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगे, इसके लिए 15 जुलाई से लेकर 75 दिनों तक एक विशेष प्रकार की अभियान की शुरुआत की जाएगी! उन्होंने बताया कि इसमें 80 करोड़ से अधिक आबादी को इससे लाभ होगा!
जानकारी के मुताबिक अभी स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं एवं बुजुर्गों को छोड़कर बाकी सभी लोगों को बूस्टर के लिए निजी टीकाकरण केंद्रों पर शुल्क चुकाना पड़ता है! परंतु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविशा ने बताया कि देश के सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर अब मुफ्त में बूस्टर डोज लोगों को मुहैया कराई जायेंगी! बूस्टर डोज लगवाने के लिए व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कोविन एप पर या वेबसाइट पर कर सकते हैं! नि:शुल्क डोज केवल उन्हें ही लगाई जाएगी, जिन्हें दूसरी डोज लगाए हुए छह महीने या 26 सप्ताह का अंतराल पूरा हो गया हो! देश में अभी तक 18 से 59 वर्ष की 77 करोड़ जनसंख्या में से एक फीसदी से कम को ही अभी बूस्टर डोज लगी है! देश में टीके की 199 करोड़ से अधिक खुराक लग चुकी है!
बूस्टर डोज लगाना क्यों जरूरी है?
* यह हमारे इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए लगाई जाती है!
* बूस्टर डोज से संक्रमण का असर कम होता है!
पिछले पांच दिनों में बूस्टर की रफ्तार:-
8 जुलाई – 5,11,837
9 जुलाई – 4,88,917
10 जुलाई – 3,24,703
11 जुलाई – 5,20,944
12 जुलाई – 4,57,017
Ms. Pooja, |