अपर महानिदेशक मेजर जनरल संजय पूरी ने अग्निवीर योजना को युवाओं और देश के लिए बेहतर बताया! उन्होंने कहा कि अब आम जनता भी इसे समझने लगी हैं! एनसीसी कैडेट्स अब सिम्युलेटर शूटिंग पर अभ्यास करेंगे और इससे अधिक मात्रा में कारतूस की बचत होगी! 11 जुलाई, सोमवार को मेरठ पहुंचे एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल संजय पूरी ने शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया! साथ ही उन्होंने स्वयं समूह मुख्यालय में गतिविधियों की जानकारी भी ली!
देशभर के सभी एनसीसी मुख्यालय में सिम्युलेटर शूटिंग रेंज बनाई जा रही है, सर्कुलर रोड स्थित 70 यूपी वाहन एनसीसी के ग्रुप मुख्यालय में भी रेंज आरंभ हो गया है! निजी संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अभी तक शूटिंग रेंज थी, लेकिन इनमें कैडेट्स को केवल कुछ समय ही अभ्यास के लिए मिल पाता था! ग्रुप मुख्यालय में सिम्युलेटर शूटिंग रेंज खुलने से कैडेट्स को काफी अधिक मात्रा में लाभ होगा! अपर महानिदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि सभी 11वीं, 12वीं और स्नातक में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को एनसीसी स्तर का प्रशिक्षण दिया जाए, और इसके लिए
एनसीसी के लखनऊ मुख्यालय ने रिपोर्ट तैयार कर ली है! जल्द ही इसको मुख्यमंत्री द्वारा भी पारित किया जाएगा! इसी दौरान कमान अधिकारी कर्नल मनीष धवन, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मनु कुमार, सहयोगी एनसीसी अधिकारी मेजर लवकेश रुहेला, लेफ्टिनेंट मनीष कुमार, लेफ्टिनेंट उमेश कुमार, प्रथम अधिकारी सुबोध कुमार सभी मौजूद रहे!
रेंज पूरी तरह कंप्यूटर और सिम्युलेशन सिस्टम पर आधारित है, चार टारगेट की इस रेंज में कारतूस की बचत होगी और फायरिंग की आवाज एक स्पीकर के माध्यम से सुनाई देगी!
. 22 राइफल से अभ्यास करने जैसा ही झटका कैडेट्स को महसूस होगा! गाजियाबाद मुख्यालय का निरीक्षण करने के बाद मेरठ मुख्यालय पहुंचे! अपर महानिदेशक मेजर जनरल संजय पूरी का स्वागत ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर स्नेहांशु घोष ने किया!
अग्निवीर योजना युवाओं की बेहतरी के लिए:-
अपर महानिदेशक मेजर जनरल संजय पूरी ने अग्निवीर योजना को युवाओं और देश के लिए बेहतर बताया! प्रदेश सरकार ने भी यह आश्वासन दिया है कि आर्मी से चार साल बाद लौटने वाले युवाओं को सरकारी विभागों में वरीयता दी जाएगी! अग्निवीर योजना से सरकार द्वारा पेंशन का बोझ भी हल्का हो सकेगा, और इससे हुई बचत आर्मी के आधुनिकरण की ओर काम किया जाएगा!
Ms. Pooja, |