छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक नक्सली दंपति समेत 33 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 17 नक्सलियों पर कुल 49 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को नौ महिलाओं समेत 22 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जबकि बाद में दो महिलाओं समेत 11 अन्य नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
केंद्रीय गृह मंत्री ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
केन्द्रीय गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि सुकमा में 33 नक्सलियों ने सरेंडर कर मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति पर विश्वास जताया है।
33 नक्सलियों पर था 5 लाख का इनाम
33 नक्सलियों में कई ऐसे नक्सली भी शामिल है जिस पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है. इनमें किकिड़ देवे, और मनोज उर्फ दूधी बुधरा शामिल हैं. इसके अलावा दो-दो लाख रुपए के इनामी माड़वी भीमा, माड़वी सोमड़ी, संगीता, माड़वी कोसी, वंजाम सन्नी, माड़वी मंगली, ताती बंडी, माड़वी लक्ष्मण, दूधी दुला, कलमू हिड़मा और रव्वा बीड़े शामिल हैं. वहीं नक्सली पुनेम जोगा और नुप्पो पोज्जे पर 50-50 हजार रुपए का इनाम था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने कहा कि 22 नक्सली माड़ डिवीजन और नुआपाड़ा डिवीजन में सक्रिय थे. वहीं 11 नक्सली फुल बगड़ी पुलिस थाना के अंतर्गत पंचायत बडेसट्टी में सक्रिय थे.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 22 नक्सलियों की गिरफ्तारी और 33 नक्सलियों के सरेंडर पर कहा है “बीजापुर में 22 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. सुकमा में 33 नक्सलियों ने पुनर्वास किया है.नारायणपुर में एक बड़ा डंप भी मिला है, जिसमें लाखों रुपए और 11 लैपटॉप बरामद हुए हैं.”
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1