उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद पर दोबारा सर्वे को लेकर हुए पर विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। सर्वे के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी। जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में बीस से अधिक पुलिस कर्मी और दो दर्जन लोग चोटिल हो गए। मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने तीन लोगों की माैत की पुष्टि की है।
जामा मस्जिद विवाद
संभल की जामा मस्जिद को लेकर यह विवाद तब शुरू हुआ जब 19 नवंबर को वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु जैन और हरिशंकर जैन ने सिविल कोर्ट में वाद दायर किया। उन्होंने दावा किया कि मस्जिद का निर्माण हरिहर मंदिर की जगह पर किया गया है। इसके बाद कोर्ट ने सर्वेक्षण के लिए एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव को नियुक्त किया। कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराकर रिपोर्ट 29 नवंबर तक पेश करने का निर्देश दिया। पहली बार 19 नवंबर को एडवोकेट कमिश्नर की टीम ने मस्जिद का सर्वे किया। इस दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई। पुलिस सुरक्षा के बीच यह सर्वे पूरा हुआ। हालांकि, 24 दिसंबर को जब दूसरी बार सर्वे के लिए टीम पहुंची, तो मामला हिंसक हो गया।
कौन- कौन हुए घायल ?
करीब चार घंटे चले इस बवाल में सीओ सिटी संभल अनुज चौधरी, डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू, पुलिस अधीक्षक के पीआरओ संजीव कुमार, इंस्पेक्टर संभल अनुज कुमार तोमर, इंस्पेक्टर असमौली योगेश कुमार, इंस्पेक्टर कैलादेवी राजीव मलिक, थानाध्यक्ष कूड़ फतेहगढ़ राधेश्याम शर्मा, कांस्टेबल समीर, नितिन सिरोही, गोविंद राठी, आकाश कुमार, रूचिन राठी, आशीष वर्मा, पंकज कुमार आदि घायल हुए हैं।
आरोपियों के खिलाफ लगाया जाएगा रासुका
इस संबंध में संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि संभल की घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभालते हुए अब तक 21 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें 19 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जो भी इस हिंसा में शामिल हैं, उनके खिलाफ रासुका लगाया जाएगा.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1