बेंगलुरु में एक आठ महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। 2 जनवरी को बच्चे का सैंपल लिया गया था। बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके) स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बच्चे और उसके परिवार का हाल ही में यात्रा करने का कोई इतिहास नहीं था और उन्हें कोई भी चिंताजनक लक्षण नहीं दिख रहे थे।
क्या एचएमपीवी गंभीर और संक्रामक साबित हो सकती है?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक संक्रामक रेस्पिरेटरी बीमारी है, जो गंभीर साबित हो सकती है। दरअसल, हवा के जरिए फैलने की वजह से यह तेजी से फैल सकती है, जिससे यह बेहद संक्रामक हो जाता है। साथ ही फेफड़ों पर असर करने की वजह से यह गंभीर रूप ले सकती है।
वायरस पर यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री की प्रतिक्रिया?
चीन में बढ़ रहे एचएमपीवी के मामलों को देखते हुए अब यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस बारे में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में अभी तक रेस्पिरेटरी संबंधी बीमारी एचएमपीवी का कोई मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल चीन में इसके बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय इस पर बारीकी से नजर रख रहा है। साथ ही फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।
दुनिया में यह खबर कैसे फैला?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो द्वारा पूरी दुनिया को पता चला। इसमें बताया गया है कि चीन के अस्पताल एचएमपीवी वायरस से पीड़ित मरीजों से भरे पड़े हैं। बताया जा रहा है कि एचएमपीवी, इन्फ्लुएंजा ए, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस के प्रकोप ने अस्पतालों और कब्रिस्तानों दोनों जगह भीड़ बढ़ा दी है।
किस उम्र के लोगों को हो सकता है ज्यादा खतरा?
एचएमपीवी से कोई भी संक्रमित हो सकता है, लेकिन यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में सबसे ज्यादा आम है। डॉक्टर बताती हैं कि हाई रिस्क वाले समूहों में पांच साल से कम उम्र के बच्चे, बुजुर्ग और पहले से मौजूद रेस्पिरेटरी संबंधी समस्याओं या कमजोर इम्युनिटी वाले लोग शामिल हैं। भीड़-भाड़ वाले या खराब वेंटिलेशन वाली जगहों में रहने वाले लोग भी ज्यादा असुरक्षित होते हैं।
का बयान हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से करता है । इसमें आश्चर्य करने या बुरा मानने की जरूरत नहीं है ।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1