World First mRNA Lungs Cancer Vaccine: दुनियाभर में कैंसर से होने वाली मौतों का आंकड़ा आय दिन बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हर साल फेफड़े की कैंसर करीब 18 लाख लोगों की मौत होती है। सालों से बड़े-बड़े डॉक्टर्स इसकी इलाज के लिए रिसर्च कर रहे थे। बता दें कि अब इसे हराने के लिए दुनिया की पहली mRNA लंग्स कैंसर वैक्सीन लॉन्च की गई है। इस वैक्सीन का ट्रायल भी शुरू हो गया है, जो कोविड-19 वैक्सीन के तरह मैसेंजर आरएनए (mRNA) का उपयोग करती है।
यूके (UK) में पहला डोज
बता दें कि इस वैक्सीन का ट्रायल 7 देशों में शुरू हुआ है। वहीं इसकी पहली टेस्टिंग यूके के 67 साल के एक व्यक्ति जानूस रैक्ज पर किया गया। ये दुनिया के पहले व्यक्ति हैं, जिनके ऊपर mRNA तकनीक का उपयोग करके लंग्स कैंसर के नए टिके का परीक्षण किया गया। बताया जा रहा है कि ये वैक्सीन शरीर के कैंसर कोशिकाओं का पता लगाएगा। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इस वैक्सीन का नाम BNT116 है। ये BioNTech द्वारा तैयार किया गया है। ये वैक्सीन कैंसर के खिलाफ एक नई उम्मीद के रूप में देखी जा रही है।
7 देशों में ट्रायल शुरू
जानकारी के मुताबिक वैक्सीन के ट्रायल को 7 देशों के 130 मरीजों पर किया जाएगा। इन देशों में यूनाइटेड किंगडम (UK) के अलावा अमेरिका, जर्मनी, हंगरी, पोलैंड, स्पेन और तुर्की का नाम शामिल है। इस नई वैक्सीन को विशेष रूप से लंग्स कैंसर की चिकित्सा के लिए बनाया गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये टीका कैंसर कोशिकाओं की पहचान कर उन्हें खत्म करेगा। इसका उद्देश्य, कीमोथेरेपी से अलग है। ये कैंसर के मरीजों के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और ये टीका नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (NSCLC) के इलाज के लिए बनाया गया है, जो इस बीमारी का सबसे आम रूप है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |