दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में डेंगू के 189 मामले दर्ज़ हुए हैं! इसका खुलासा दिल्ली नगर निगम की 20 अगस्त 2022 तक जारी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रिपोर्ट से हुआ है! वहीं 20 अगस्त 2021 मतक डेंगू के 82 मामले सामने आए थे! रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में डेंगू के मामलों लगातार उछाल देखी जा रही है! स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगस्त महीने में बारिश होने के कारण डेंगू के मामलों में वृद्धि हो रही है! गत सप्ताह की रिपोर्ट के मुकाबले 20 अगस्त 2022 तक डेंगू के 11 मामले बढ़े हैं! डेंगू की रोकथाम के लिए निगम के 12 जोन में करीब 200 हॉट स्पॉट बनाएं गए हैं! जहां मच्छर पाए गए हैं वहां दवाइयों का छिड़काव भी किया गया है! स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है! उनका 4कहना है कि हम जल्द ही इस समस्या से मुक्ति भी पाएंगे!