12 साल के लंबे इंतजार के बाद, रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार

Ratan Tatas dream project is ready

Ratan tata dream project. टाटा संस के चेयरमैन पद से हटने के बाद से ही रतन टाटा ने अपना पूरा ध्यान अपने पसंदीदा प्रोजेक्ट पर लगाना शुरू कर दिया था जो कि मुंबई में एक पेट हॉस्पिटल खोलना था, बता दें की रतन टाटा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। भारत में एक विश्व स्तरीय पेट हॉस्पिटल खोलने का उनका सपना जल्द ही महालक्ष्मी में टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल के उद्घाटन के साथ साकार होने वाला है। वहीं सूत्रों से मिली सूचना अनुसार अस्पताल का उद्घाटन मार्च के पहले हफ्ते में किया जाएगा।

रतन टाटा ने मीडिया से की अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर बात –

रतन टाटा ने मीडिया से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात की और उन्होने बताया कि वह मुंबई में छोटे जानवरों के लिए यह सुविधा क्यों चाहते हैं, उन्होंने कहा कि आज एक पालतू जानवर किसी के परिवार के सदस्य से अलग नहीं है। अपने पूरे जीवन में कई पालतू जानवरों के गार्जियन के रूप में, मैं इस अस्पताल की जरुरत को समझता हूं।
After a long wait of 12 years Ratan Tatas dream project is ready

एक घटना के बाद आया यह ख्याल –

रतन टाटा ने इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए इस ड्रीम प्रोजेक्ट के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि

उनके पैट को ज्वाइंट में समस्या आई तो उसके ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के लिए उसे अमेरिका ले जाया गया,मिनेसोटा यूनिवर्सिटी तक जाने और उसके इलाज के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, और उन्होंने कहा कि वहां पहुंचने से पहले ही बहुत देर हो गई थी। उस अनुभव के बाद ही उन्होंने एक पशु अस्पताल बनाने का निर्णय लिया था। बता दें कि मुंबई में बने इस अस्पताल में भी विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेगी।

ऐसा है ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल’-

बता दें कि टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल 165 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है जो की 2.2 एकड़ जमीन पर बनकर तैयार हुआ है,और इसमें पांच मंजिलें शामिल हैं। वहीं इसमें 200 मरीजों को रखने की क्षमता है, टीम का नेतृत्व ब्रिटिश वेटरनरी डॉक्टर थॉमस हीथकोट करेंगे, जो अस्पताल के लिए मुंबई ट्रांसफर हो गए है। साथ ही साथ बता दें कि इस अस्पताल में कुत्ते, बिल्ली, खरगोश जैसे जानवरों का इलाज किया जाएगा। ये अस्पताल 24×7 समय में जानवरों का इलाज करता रहेगा।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *