Corona knocked in the country Corona patients are again raising concerns in Singapore 56 thousand new cases in a week

Untitled design 1 1

देश में कोरोना ने दी दस्तक? सिंगापुर में फिर कोरोना मरीज बढ़ा रहे चिंता, एक हफ्ते के अंदर 56 हजार नए केस

NEW DELHI. कोरोना महामारी ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। दरअसल सिंगापुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिनकी संख्या लगभग 56 हजार के पार चली गई है। बता दें कि ये आंकड़े बीते एक हफ्ते के हैं। उससे पहले ये आंकड़ा 32 हजार था। सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते हफ्ते में देश में कोरोना के मामले में 75 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। सिंगापुर में कोरोना के नए मामलों की वजह इसका नया JN.1 वैरिएंट है। हालांकि इसे बहुत ज़्यादा खतरनाक नहीं बताया जा रहा है, फिर भी इससे बढ़ रहे मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

लोगों को मास्क पहनने की सलाह
कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए सिंगापुर सरकार ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है। खासकर बुजुर्ग लोगों के साथ रहने वाले लोगों को घर के अंदर भी मास्क पहनने का आदेश दिया गया है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जल्द ही सिंगापुर एक्सपो हॉल नंबर 10 में कोविड मरीजों के लिए बिस्तर लगा दिए जाएंगे। बता दें कि क्राफोर्ड अस्पताल में पहले से ही कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

भारत के केरल में मिला नया कोविड वेरिएंट
केरल में पिछले कुछ दिनों में दो लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राज्यभर में कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे पड़ोसी राज्यों में भी स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है और अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। केरल राज्य में कोविड के नए सब वेरिएंट JN.1 का पता चला है। 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम से आरटी-पीसीआर पॉजिटिव सैंपल्स में सब वेरिएंट का पता चला। 79 वर्षीय महिला के नमूना की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया। महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से उबर चुकी है।

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *