नए साल में दिखा बुमराह का नया अंदाज, ICC टेस्ट रैंकिंग में रचा इतिहास

Bumrah

नया साल जसप्रीत बुमराह के लिए एक नई सौगात लेकर आया है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह ने इतिहास रचने का काम किया है। जसप्रीत बुमराह ने रैंकिंग में कुछ ऐसा कर दिया है, जो पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया। उन्होंने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।

साल के पहले ही दिन बुमराह ने रचा इतिहास

बुमराह ने हाल ही में मेलबर्न टेस्ट में 9 विकेट लिए थे. इस दमदार प्रदर्शन के चलते रैंकिंग अपडेट में उन्हें नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज के रूप में अपनी बढ़त मजबूत करने में मदद मिली है. जसप्रीत बुमराह के अब 907 रेटिंग अंक हो गए हैं. इसी के साथ वह आईसीसी रैंकिंग के इतिहास में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले भारत को कोई भी गेंदबाज टेस्ट रैंकिंग में इतने रैटिंग अंक हासिल नहीं कर सका था.

अश्विन भी रह गए पीछे

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 30 विकेट लिए हैं और वह इस सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं। बुमराह के 907 रेटिंग हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में किसी गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक है। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट से पहले बुमराह के रेटिंग अंक 904 थे और उन्होंने सर्वोच्च रेटिंग के मामले में पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली थी। 2016 में अश्विन ने सर्वोच्च रेटिंग (904) हासिल की थी, लेकिन अब बुमराह ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।

ICC Rankings में बुमराह की यह है रेटिंग पॉइंट

बुमराह के नाम अब 907 रेटिंग पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड का नाम बुमराह के बाद आता है। रेटिंग पॉइंट्स के हिसाब से दोनों के बीच काफी फासला है। हेजलवुड के नाम महज 843 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इस तरह बुमराह का पूरी तरह दबदबा देखने को मिला है।

दिग्गजों की टीम में शामिल हुआ बुमराह का नाम

बुमराह सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल करने वाले संयुक्त रूप से 17वें गेंदबाज हैं और उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड की बराबरी कर ली है। इस सर्वाकालिक सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बर्नस (932) रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि जॉर्ज लोहमैन (931), इमरान खान (922) और मुथैया मुरलीधरन (920) का नंबर आता है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *