आईफोन 16e हुआ लॉन्च, एप्पल का सस्ता फोन, जानिए इसकी कीमत

Apple iphone

Apple ने iPhone 16 लाइनअप का विस्तार करते हुए एक नया एंट्री-लेवल iPhone मॉडल iPhone 16e लॉन्च किया है। लंबे वक्त से iPhone SE4 का इंतजार किया था, लेकिन कंपनी ने फैंस को सरप्राइज देते हुए इस आईफोन मॉडल को लॉन्च किया है।

भारत में कितनी है इसकी कीमत ?

Apple iPhone 16e को ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
शुरुआती कीमत: ₹59,900
भारत में प्री-ऑर्डर: 21 फरवरी से
सेल शुरू: 28 फरवरी, शुक्रवार से

क्या है iPhone 16e की स्पेसिफिकेशन ?

iPhone 16e में ड्यूल SIM (नैनो+eSIM) सपोर्ट है और यह iOS 18 पर चलता है। इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR (1,170×2,532 पिक्सल) OLED स्क्रीन है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 800निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में Apple की सिरेमिक शील्ड मैटेरियर का उपयोग किया गया है।

सैटेलाइट फीचर्स का भी किए गए शामिल

iPhone 16e में Apple के सैटेलाइट फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसके तहत यूजर्स Emergency SOS, Roadside Assistance, Messages और Find My को सैटेलाइट के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।
Apple ने इस बार iPhone 16e में USB-C पोर्ट दिया है, जिससे यह हाल ही में लॉन्च हुए अन्य iPhone मॉडल्स की लाइनअप में शामिल हो गया है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *