ईरान के बंदरगाह में हुआ भरी धमाका, 50 किलोमीटर तक गूंजी धमाके की आवाज
26 April 2025
Puja Yadav
ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर शनिवार को विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थों के स्टोरेज में लापरवाही से यह हादसा हुआ।
कैसे हुआ धमाका ?
इस बंदरगाह पर तेल टैंक और अन्य पेट्रोकेमिकल भंडारण की सुविधाएं भी मौजूद हैं. इससे विस्फोट की प्रकृति और संभावित नुकसान को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है और अधिकारी जांच में जुटे हैं. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव पहले से ही काफी अधिक है. इससे इस विस्फोट को लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है.
50 किलोमीटर दूर तक गूंजी धमाके की आवाज
मेहरदाद हसनज़ादेह ने कहा, “हम वर्तमान में घायलों को निकाल रहे हैं और उन्हें पास के चिकित्सा केंद्रों में ले जा रहे हैं।” Fars समाचार एजेंसी ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसे लगभग 50 किलोमीटर दूर तक महसूस और सुना जा सकता था। निवासियों ने कहा कि वे बंदरगाह से कुछ दूरी पर भी ज़मीन को हिलते हुए महसूस कर सकते थे। एएफपी के अनुसार झटका ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि बंदरगाह की अधिकांश इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
चारों तरफ हुआ धुआं धुआं
बताया जा रहा है कि धमाका सिना कंटेनर यार्ड में हुआ। यहां ऑयल और पेट्रोकेमिकल फेसेलिटी को वाले कंटेनर्स को रखा जाता है। सोशल मीडिया पर धमाके के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें धुएं का गुबार देखा जा सकता है
कंटेनर ट्रैफिक को संभालता है बंदरगाह
राजाई बंदरगाह मुख्य रूप से कंटेनर ट्रैफिक को संभालता है और इसमें तेल टैंक और अन्य पेट्रोकेमिकल सुविधाएं भी हैं। ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 1,050 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित इस बंदरगाह से दुनिया का 20 प्रतिशत तेल का व्यापार होता है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1