कश्मीर में शनिवार को मौसम के मिजाज और अधिक तीखे हो गए और सोनमर्ग, अफरवट, जोजिला, साधनाटाप तथा अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात जबकि श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में तेज वर्षा हुई। हिमपात व वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया।
21 अप्रैल तक मौसम रहेगा खराब
मौसम के मिजाज 21 अप्रैल तक इसी तरह बने रहेंगे। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर रखी थी कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 18 अप्रैल से मौसम के मिजाज तीखे बने रहेंगे। शुक्रवार देर शाम से ही पहाड़ों पर हिमपात व निचले क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि शुरू हो गई थी।
भारतीय सेना ने मानवीय सहायता पहुंचाई
रामबन के पास NH-44 पर फंसे लोगों को भारतीय सेना ने मानवीय सहायता पहुंचाई है. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यानी NH-44 पर रामबन के पास सैकड़ों लोग फंस गए हैं. इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे. जो भोजन, पानी और चिकित्सीय सुविधा के अभाव में परेशान थे. ऐसे संकट की घड़ी में भारतीय सेना ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है।
कई क्षेत्रों में स्कूल बंद
बांडीपोरा-गुरेज, कुपवाड़ा-करनाह, मुगल रोड तथा श्रीनगर-लेह राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गए, जबकि गुरेज व तुलैल क्षेत्र के तमाम स्कूल बंद कर दिए गए। निचले इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते डल झील व झेलम समेत अधिकांश जलस्रोतों का स्तर बढ़ गया है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1