नई दिल्ली: आमतौर पर गर्मी के मौसम में सब्जियां उगाई जाती हैं, लेकिन इस साल की भीषण गर्मी ने सब्जियों की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है। अत्यधिक गर्मी के कारण ज्यादातर सब्जियों के पौधे जल गए और पैदावार काफी कम हो गई। इस वजह से बाजार में सब्जियों की आवक कम हो गई और अब इसका असर सब्जियों की कीमत पर देखने को मिल रहा है। लोगों की थाली से सब्जियां गायब हो गई हैं।
लोगों की पहुंच से बाहर हुई सब्जियां
सब्जियों की फसल इस साल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। कुछ गर्मी के कारण तो कुछ बरसात में पानी की अधिकता के कारण। गर्मी के सीजन से ही सब्जियों के दाम बढ़ने शुरू हो गए थे। लोगों को उम्मीद थी कि बारिश होगी तो कीमतें कम हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि बारिश के आते ही कीमतों में और तेजी देखने को मिल रही है। आलू, प्याज, भिंडी, कद्दू से लेकर हरी मिर्च और धनिया पत्ती तक अब लोगों की पहुंच से बाहर जा चुकी हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जिस सब्जी की कीमत बढ़ी है, वो है टमाटर।
फलों से महंगा हुआ टमाटर
इस समय बाजार में सबसे महंगे दाम पर टमाटर की बिक्री हो रही है। बाजार में कई फलों से महंगा टमाटर बिक रहा है। जहां इस समय आम चालीस से पचास, पपीता चालीस, मौसमी पचास और केला तीस रुपए दर्जन बिक रहा है, वहीं टमाटर के भाव अस्सी से सौ रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि इस समय स्थानीय जगहों से सब्जियां नहीं आ रही हैं। बाहर से आने के कारण सब्जियों के दाम ज्यादा हैं। साथ ही बरसात के कारण सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं। इस कारण भी इनके दाम में इतनी बढ़त देखने को मिल रही है।
महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट
सब्जियों की महंगाई ने आम जनता की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। लोग अब सब्जियों को खरीदने से पहले कई बार सोचने लगे हैं। सब्जियों की बढ़ती कीमतों का असर सिर्फ आम जनता पर ही नहीं, बल्कि छोटे दुकानदारों पर भी पड़ा है। ग्राहकों की संख्या कम हो गई है, जिससे उनकी बिक्री में भी गिरावट आई है। सरकार को इस समस्या का समाधान निकालने की जरूरत है ताकि आम जनता को राहत मिल सके और सब्जियां फिर से उनकी थाली में लौट सकें।
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1